योग विज्ञान में उत्कटासन (Utkatasana) को कुर्सी आसन (Chair Pose) भी कहा जाता है। इसे कई अन्य नामों से भी जाना जाता है। संस्कृत भाषा में ‘उत’ शब्द का अर्थ होता है उठा हुआ, जबकि ‘कटि’ या ‘कट’ शब्द का अर्थ होता है कमर या कूल्हे। इस प्रकार इसका सामूहिक अर्थ हुआ उठे हुए कूल्हे वाला आसन।
You must log in to post a comment.