अगर आप शिव भगवान को प्रसन्न करना चाहते है, तो रुद्राक्ष की माला से शिव के मंत्रों का जापकरना श्रेष्ठ माना गया है। : वहीं मां अम्बा की उपासना करने के लिए स्फटिक की माला से जपकरना शुभ माना जाता है। : जबकि मां दुर्गा की उपासना लाल रंग के चंदन की माला, जिसे रक्त चंदन माला कहा जाता है, से करनाचाहिए।
You must log in to post a comment.