ये पंच महाभूत हैं-पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश। प्रकृति ने अपनी ममता का परिचय देते हुए मनुष्य के शरीर को इन पंच–महाभूतों के श्रेष्ठ स्वरूप से गढ़ा है। पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश से मिलकर ही शरीर की संरचना हुई है। यही नहीं, प्रकृति ने इन पंच–महाभूतों के उपयोग के लिए अपने द्वार मनुष्य के लिए सर्वदा खुले रखे हैं।
You must log in to post a comment.