हाथ मे किसी भी प्रकार का लाल पुष्प लेकर अपना कामना बोलकर पुष्प को मातारानी के चरणों मे समर्पित करें। रुद्राक्ष माला से ऊँ क्रीं कालिके स्वाहा ऊँ मंत्र का एक माला जाप सहस्त्रनाम पाठ से पूर्व और अंत मे करे तो शीघ्र सफलता प्राप्त होती है। यह साधना मंगलवार अथवा शनिवार से ही आरंभ करनी चाहिए।
You must log in to post a comment.