कोई साधारण विधेयक पास करने के लिए उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्यों का साधारण बहुमत अपेक्षित होता है। इसलिए संसदीय शासन प्रणाली में, जहाँ बहुमत के समर्थन ही सरकार बनती है, कोई भी सरकारी विधेयक आमतौर से आसानी से पास हो जाता है। किंतु यह संभव है कि सरकार को लोकसभा में तो बहुमत प्राप्त हो, लेकिन राज्य सभा में न हो।
You must log in to post a comment.