Acche logo ke sath bura kyu hota hai

बुरा केवल बुरे लोगों के साथ नहीं होताबुरा सबकेसाथ होता है। अंतर केवल मात्रा का है। इसलिए हमें प्रयास करके अपने भीतर से इस धारणा को निकालना चाहिए कि अच्छे लोगों के साथ बुरा नहीं हो सकता। इस धारणा से मुक्त होकर ही हम अपने जीवन युद्ध को ठीक ढंग से लड़ पाएंगे।