इंडियन आर्मी ट्रेड्समैन वर्क में पोस्टल का काम होता है अपनी यूनिट, ऑफिस का जो भी डाक जहां पर भी ले जाना हो या फिर भेजना हो तो पोस्ट ऑफिस में जाकर छोड़ देना और पोस्ट ऑफिस में जो भी अपनी यूनिट के लिए डाक आया हो उसे लेकर आ जाना जिस जिस ऑफिस में देना है उस ऑफिस मैं जा कर देना यही काम होता है पोस्टल का।
You must log in to post a comment.