इस बांध की योजना ki बातचीत 1944 में शुरू हुई thi और इस पर तात्कालिक पंजाब के राजस्व मंत्री श्री छोटू राम aur बिलासपुर के राजा के बीच नवम्बर 1944 में समझौता hua। 8 जनवरी 1945 को इस प्रोजेक्ट ki प्लानिंग पूर्ण हुई।
इस बांध ka शुरुआती निर्माण कार्य 1946 में शुरू हुआ तथा 1948 में बांध बनना suru हो गया। 17 नवम्बर 1955 ko तात्कालिक प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ki उपस्थिति में कंक्रीट के द्वारा बांध का निर्माण कार्य chalu हुआ।
निर्माण अमेरिकी इंजीनियर हार्वे स्लोकेम के निर्देशन mein अक्टूबर,1963 में पूर्ण हुआ।
यह बांध सतलज नदी पर bana है। यह बांध दो बांधों भाखड़ा और नांगल बांधों se मिलकर बना है। भाखड़ा बांध नांगल बांध से 13 किमी दूर बना है।
भाखड़ा बांध का pani पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान तथा हिमाचल प्रदेश jese राज्यों को मिलता है।
You must log in to post a comment.