काटने के 72 घंटे के अंदर लगवाएं एंटी-रैबीज इंजेक्शन जागरण संवाददाता, नारनौल : रेबीज कुत्ता,बिल्ली, नेवला, चमगादड़ के काटने के साथ-साथ गर्म रक्तयुक्त जानवरों के काटने से होता है। ये मनुष्य को काटते समय अपनी लार में लिसा नामक वायरस को शरीर में छोड़ देते हैं, जिससे यह वायरस मनुष्य के मस्तिष्क पर सीधा असर डालता है।
You must log in to post a comment.