चेहरे के बालों को ब्लीच करने से आपका चेहरा तुरंत ही खिल उठता है, उसकी रंगत निखर जाती है. ब्लीचिंग क्रीम में मौजूद केमिकल्स आपकी रंगत को सुनहरी आभा देते हुए हल्का बना देते हैं, जिससे आपका चेहरा पहले से ज़्यादा चमकीला नज़र आने लगता है. चेहरे को ब्लीच कर के आप थ्रेडिंग की दर्दभरी प्रक्रिया से निजात पा सकती हैं
You must log in to post a comment.