Chhachhundar katne se kya hota hai

किसी भी जानवर के काटने पर एंटी रेबीज इंजेक्शन अवश्य ही लगवाएं। हाइड्रोफोबिया होने से रोगी की मौत भी हो सकती है। कुत्ता, बिल्ली, चमगादड़ चूहा,छछूंदर, नेवला लोमड़ी, बाघ, शेर व अन्य स्तनपायी जानवरों के काटने पर लापरवाही बरतने से रैबीज होने का खतरा बढ़ जाता है। इससे होने वाली बीमारी हाइड्रोफाबिया कहलाती है।