Computer ka avishkar

कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया था” इस सवाल का कोई सीधा साधा जवाब नहीं है क्यूंकि Computer किसी एक single machine को नहीं दर्शाता है बल्कि ये बहुत से अलग अलग प्रकार के यांत्रिक हिस्सों का एक समाहार है.

वहीँ इन हिस्सों को अलग अलग लोगों ने अलग अलग समय में आविष्कार किया है. इसलिए इस सवाल का उत्तर computer के classification पर निर्भर करता है.

आप सभी को पता होगा कंप्यूटर क्या है. सलिए आज के इस article “सबसे पहले कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया था” में हम इस सवाल को पूरी गहराई से जानने वाले हैं. उम्मीद है हमारी ये कोशिश आपको जरुर से पसदं आएगी. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.

कंप्यूटर की खोज किसने की और कब (Evolution)

कंप्यूटर का अविष्कार 19 century में Charles Babbage नमक एक प्रसिद्ध Mathematics professor ने किया था. इसलिए उन्हें Father of Computer भी कहा जाता है.

उन्होंने एक Analytical Engine (first mechanical computer) की design करी थी जो की successor था Difference Engine (automatic mechanical calculator) का और इसे ही आज के modern computers का basic framework माना जाता है.

इन्हें Generations में classify कर दिया गया और प्रत्येक generation अपने पूर्व generation से ज्यादा improved और modified version था.

वहीँ सन 1822 में, British mathematician और inventor Charles Babbage (1791-1871) ने पहला steam-powered automatic mechanical calculator बनाया जिसे की उन्होंने “Difference Engine” या “Differential Engine” का नाम दिया.

यह एक simple calculator से ज्यादा था. वहीँ ये capable था बहुत सारे sets के numbers को एक साथ compute करने में और ये अंत में उत्तर hard copies में प्रदान करता था.

Ada Lovelace ने भी Charles Babbage की मदद करी इस difference engine को develop करने में. ये polynomial equations को compute कर सकता था और वहीँ mathematical tables को भी automatically print कर सकने में सक्षम था.

इसके उपरांत सन 1837 में, Charles Babbage ने पहला general mechanical computer की description सोची, जो की आगे चलकर Difference Engine का successor होने वाला था और जिसका नाम उन्होंने analytical engine सोचा था, लेकिन ये कभी भी पूर्ण नहीं हो सका जब Babbage जीवित थे.

इसे program किया जाने वाला था integrated memory और punch cards के मदद से.