Five main Components of Computer System
• Input Unit
• Output Unit
• Memory or Storage Unit
CPU कंप्यूटर का main part है, ALU और CU को कंप्यूटर में CPU के नाम से जाना जाता है।
CPU क्या है?
• CU
• ALU
Parts of the computer system
Input Unit
कंप्यूटर की वे यूनिट जिनके द्वारा डाटा एवं कमांड को कंप्यूटर में इनपुट किया जाता है। उसे Input unit कहते हैं। इनपुट डिवाइस कई प्रकार की होती हैं। जैसे Keyboard, Mouse, Magnetic tape आदि।
Output Unit
कंप्यूटर की वे यूनिट जिनके द्वारा इनपुट किए गए डाटा एवं कमांड को प्रोसेस के बाद जो परिणाम प्राप्त होता है, या डिस्प्ले होता है। उसे Output unit कहते है। आउटपुट डिवाइस कई प्रकार की होती है जैसे Printer, Monitor, Speaker आदि।
CU
CU पूरा नाम Control Unit है। इसके द्वारा पूरे कंप्यूटर सिस्टम को control करने का कार्य जाता है। यह unit सीपीयू की महत्वपूर्ण unit होती है।
ALU
ALU पूरा नाम Arithmetic Logic Unit है। यह कंप्यूटर के प्रमुख unit होती है। इसके द्वारा कंप्यूटर में सभी गणितीय एवं लॉजिकल कार्य किए जाते हैं। यह प्रोसेसर के अंदर होती है।
You must log in to post a comment.