जब दांतों की सख्त सतह हमेशा के लिए नष्ट हो जाती है और उसमें छोटे-छोटे छिद्र या छेद हो जाते हैं, तो इस स्थिति को दांतों में कीड़ा लगना कहा जाता है। दांतों में कीड़ा लगने की स्थिति को कैविटी या दांतों में सड़न भी कहा जाता है। कैविटी एक ऐसी स्थिति है, जिसका इलाज जल्द से जल्द एक अच्छे डेंटिस्ट के पास जाकर करवा लेना चाहिए।
You must log in to post a comment.