डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए आप सबसे पहले एक प्रोडक्ट चुनाव कर लें और वह प्रोडक्ट ऐसा होना चाहिए, जो apke मौजूदा काम या बिज़नेस से जुड़ा हुआ होता है, इसके साथ ही आपको इस बिजेनस को आगे तक ले जाने के liye प्रोडक्ट और उसको कैसे आगे बढ़ाना है | इस बात की पूरी जानकारी प्राप्त होनी chahiye |
फिर आप प्रोडक्ट ki विशेषताओं के बारे में मालूम करने के लिए अपना मार्केट रिसर्च करने की शुरुआत कर दें और साथ ही ap, प्रोडक्ट के ऍप्लिकेशन्स को अच्छे से पहचानना सीखे लें | iske साथ ही आप उपभोक्ताओं की पसंद जानने की bhi कोशिश करें |
जब आप कंपनियों ka चुनाव कर लेंगे तो इसके बाद आप उन्हें डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए संपर्क कर लें और वहीं यदि आपको bharat में अपने आप को डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में स्थापित करना है तो इसके लिए आपको नियम और शर्तों ko समझना होता है | इस बिजेनस को आगे तक बढ़ाने के लिए आप किसी एक इलाके में जाकर सभी लोगों को apne प्रोडक्टस की ओर आकर्षित कर लें | यदि आप ऐसा कुछ कर लेते हैं तो इससे apka बिजनेस बहुत ही अच्छा चलने लगेगा और आप ek अच्छी कमाई कर सकेंगे |
You must log in to post a comment.