सलेम सम्बन्धित है ।
(a) लोहा-इस्पात उत्पादन से
(b) ताँबा उत्पादन से
(c) पेट्रोलियम उत्पादन से
(d) सोना उत्पादन से
उत्तर ⇒ B |
2. हुबली किस राज्य में हैं ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) गुजरात
(d) तमिलनाडु
उत्तर ⇒ B |
3. उदयपुर किस राज्य में हैं ?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
उत्तर ⇒ A |
4. सिंगरेनी किस चीज के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) कोयला
(b) लोहा
(c) ताँबा
(d) हीरा
उत्तर ⇒ A |
5. नोएडा किस राज्य में स्थित है ?
(a) दिल्ली
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) पंजाब
उत्तर ⇒ B |
6. भारत में सर्वाधिक सोना किस राज्य में पाया जाता है ?
(a) झारखण्ड
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
उत्तर ⇒ D |
7. किस प्रदूषण द्वारा सर्वाधिक बीमारियाँ होती हैं ?
(a) ध्वनि
(b) जल
(c) मृदा
(d) वायु
उत्तर ⇒ B |
8. नागपुर योजना किस परिवहन से सम्बन्धित हैं ?
(a) जल
(b) सड़क
(c) वायु
(d) पाइपलाईन
उत्तर ⇒ B |
9. जनांकिकी संक्रमण किसने दिया ?
(a) मार्शल
(b) अमर्त्य सेना
(c) नोएस्टीन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ⇒ C |
10. निम्न में से कौन खाद्य फसल है ?
(a) गेहूँ
(b) गन्ना
(c) कॉफी
(d) चुकन्दर
उत्तर ⇒ A |
11. निम्न में से कौन एक भूमि उपयोग संवर्ग में नहीं हैं ?
(a) मैदानी भूमि
(b) कृष्ट भूमि
(c) परती भूमि
(d) वन
उत्तर ⇒ A |
12. किस राज्य में गोण्डवाना कोयला पाया जाता है ?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) मेघालय
(c) झारखण्ड
(d) त्रिपुरा
उत्तर ⇒ C |
You must log in to post a comment.