Hafta Kitne Din Ka Hota Hai

रविवार को “सप्ताह” का पहला दिन माना जाता है। उसके बाद, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार फिर शनिवार के बाद सप्ताह समाप्त हो जाता है। हफ्ता शब्द “फारसी” शब्द से आया है और हफ्ते में भी सात दिन ही होते हैं । दिनों की संख्या के हिसाब से दोनों का मतलब सात दिनों से ही होता है ।