हवामहल तैयार हुआ तो इसका बाहरी और भीतरी सुंदरता देखते बनती थी। पांच मंजिला यह इमारत 87 फीट ऊंची है। कभी किसी देवमुकुट की तरह तो चौथी और पांचवी मंजिल के बाद यह जिस तरह सिकुड़ती जाती है उससे पिरामिड जैसे आकार का आभास देती है। बता दें कि खासतौर से रानियों के लिए बने इस महल में कुल 953 खिड़कियां और झरोखे हैं।
You must log in to post a comment.