क्या आपको Best Free Keyword Research Tools के बारे में पता है. ऐसे tools जो की हरेक Bloggers का काम आसान कर दें. यदि आपको मेरे द्वारा बताई जाने वाली Tools के बारे में पहले से पता है तो वो बहुत अच्छी बात है और यदि नहीं पता तो चिंता करने की कोई भी जरुरत नहीं है क्यूंकि आज में आप लोगों को best free tools for keyword research के लिए के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ.जिसे जानकर शायद आप भी अपने Blog में उसका इस्तमाल करें. और सबसे अच्छी बात है की ये Tools बिलकुल ही Free हैं. जैसे की हमें ये बात तो अच्छी तरीके से पता है की SEO की basic foundation होती है Keyword Research. इसके बाद ही दुसरे factors जैसे की On-Page Optimization, Content Quality, अच्छी सी User Interface इत्यादि.बहुत सी companies करोड़ों रुपयों का Investment करती हैं Keyword research के लिए ताकि उन्हें उनकी Targeted content मिल सके. तो आप अभी तक ये समझ ही गए होंगे की सही keywords आपके blog के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं.अब बात उठती है की कैसे अच्छे keywords ढुडें. इसी समस्या को हल करने के लिए आज मैंने सोचा की आप लोगों को free keyword research tools for SEO जो bloggers के लिए बहुत जरुरी है के बारे में बताऊँ. तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की की ये Hindi Free Keyword Research tools क्या हैं और इन्हें कैसे इस्तमाल करें.
Keywords ऐसे important Words होते हैं जिससे की Search Engine को ये पता चलता है की आपकी Website या Blog किस बारे में है. ध्यान रहे की आप अपने main keywords का इस्तमाल बहुत ज्यादा न करें इसे Keyword Stuffing कहा जाता हैं.
इससे आपके Blog की rank कम सकती है जो की आपके लिए अच्छी बात नहीं है. अच्छे Keywords वो होते हैं जिसे की ज्यादा से ज्यादा लोग search कर रहे होते हैं और उनका भी अपनी कुछ importance होती हैं.
आप जो Keywords चुनते हैं अपने SEO (Search Engine Optimization) के लिए वो बहुत ही important हैं आपके Blog या Website के अच्छे Ranking के लिए. सही Keywords का चुनाव इतना आसान नहीं है इसके लिए बहुत data चाहिए analyse करने के लिए. तभी जाकर आप ये सोच सकते हैं की कोन से Keywords आपके लिए काम करेंगे और कोन से नहीं.
Fortunately हमारे पास सही keywords को चुनने के लिए बहुत से Tools online available हैं और जिसका इस्तमाल कर हम ये पता लगा सकते हैं की कोनसी keywords हमारे लिए उपयोगी हैं. वैसे देखा जाये तो मुख्यतः दो प्रकार के Keyword Research tool होते हैं :
1. Basic Keyword Research
इनका इस्तमाल Seed Keyword को इस्तमाल कर profitable keywords को खोजने क लिए होता है .
2. Competitor Based Keyword Research
इनका इस्तमाल ऐसे keywords को ढुडने की है जिसका इस्तमाल दुसरे competitors अच्छी traffic लाने के लिए इस्तमाल कर रहे हैं.
अगर मैं अपनी बात करूँ तो मुझे Competitors based keyword research ज्यादा पसंद हैं क्यूंकि keyword research का मतलब ही है की ऐसे keywords को ढूंडना है जो की ज्यादा Profitable हो. ऐसे में यदि कोई keywords किसी दुसरे के लिए फायेदेमंद हैं तो यक़ीनन वो किसी दुसरे के लिए भी होंगे.
You must log in to post a comment.