जब आप पहली दफा किसी से मिलते है तो पहले खुद को introduce करते है फिर सामने वाले के बारे में पूछते है। एक प्रकार से आप उससे दोस्ती का हाथ बढ़ाते है बात चीत करके समझने के लिए आप नीचे दिए गए सेंटेस को पढ़िए खुद समझ में आ जायेगाHi, I’m Monika Tripathi.” “How do you do?वैसे तो ये अब old fashion वर्ड हो गया है पर इसके साथ और भी सेंटेंस का यूज होना शुरू हो गया है। आपको इस सेंटेस को पढ़कर क्या लगता है सवाल जवाब का सिलसिला किसी अजनबी से इसी phrase से शुरू होता है।
आज के इस लेख में हम वास्तविक जीवन में किस प्रकार How do you do का इस्तेमाल किया जाता है का उदाहरन लेते हुवे इसके हिंदी अर्थ और प्रयोग को विस्तार से समझेंगे।How do you do meaning in Hindiनमस्तेनमस्कारआप कैसे हैंक्या हाल हैजब बहुत दिनों बाद हम अपने खास मित्रों से मिलते है तो आपको मिलते है सबसे पहले आप शुरुआत किस वाक्य से कहते है अरे आप तो सोच में पड़ गए। बहुत ही सिंपल है आप उससे आपकी खरियत पूछते है तो इसको इंग्लिश के सेंटेंस में क्या कहते है How do you do हिंदी में इसी वाक्य को कहते है किर आप कैसे हो ?
मुझे एक गाना याद आ रहा है ख़ैरियत पूछो कभी तो कैफ़ियत पूछो सुशांत सिंह इस गाने में नजर आते है। वैसे ये गाने के बोल भी आपसे आपकी कुशलता के बारे में पूछते है या आपको परवाह जताने के लिए प्रेरित करता है।वही कई बार इसका मतलब नमस्ते या नमस्कार भी होता है। हालाँकि इंग्लिश में नमस्ते करने के लिए hello वर्ड का इस्तेमाल किया जाता है पर कभी कभी hello का जगह “how do you do” भी ले लेता है।
क्या आप अपने अपनो या मित्र से उनकी सलामती के लिए पूछते है क्योंकि आज के दौर में इन्फेक्शन बहुत तेजी से फ़ैल रहा। बड़ी सी बड़ी हस्तियां covid के गिरफ्त में अक्सर दम तोड दिया है हम उनको अंतिम बार अलविदा भी नही कह पाते क्योंकि इन्फेक्शन होने का खतरा जो मंडरा रहा है। इसलिए सभी की खैरियत पूछने में क्या बुराई है अगली बार जब आपसे कोई how do you do ? तो इसका जवाब आपको देना बनता है।क्या आप अपने अपनो या मित्र से उनकी सलामती के लिए पूछते है क्योंकि आज के दौर में इन्फेक्शन बहुत तेजी से फ़ैल रहा। बड़ी सी बड़ी हस्तियां covid के गिरफ्त में अक्सर दम तोड दिया है हम उनको अंतिम बार अलविदा भी नही कह पाते क्योंकि इन्फेक्शन होने का खतरा जो मंडरा रहा है। इसलिए सभी की खैरियत पूछने में क्या बुराई है अगली बार जब आपसे कोई how do you do ? तो इसका जवाब आपको देना बनता है।
जब आप morning में सैर को निकले तो सामने वाला आपको अभिवादन के रूप में भी आप interjection सेंटेंस में कुछ इस प्रकार करता हैHello ! How do you do! Good morningI am fine bro.इसका जवाब आपका मित्र बदले में देता है I am fine।वैसे इस सेंटेस में how do you do ? पूछा जाए तो यह interrogative वर्ड होता है इसका मतलब होता है आप कैसे हो ? खैर आप जैसे भी हो लेकिन यदि आप बातचीत में इस सेंटेस का इस्तेमाल करते है तो आपको लोग इंग्लिश का अच्छा जानकार समझते है ।इस सेंटेस का महत्व आप ऐसे समझ सकते है कि आप क्लास फर्स्ट के बच्चे से भी जब आप पूछते है how do you do ? तो इस पर बच्चा बोल पड़ता है I am fine uncle आपको इस जवाब से खुश तो होते है लेकिन अंकल शब्द आपको चुभ जाता है क्यों अपने आपको अंकल बुलवाना पसंद नही आता।
जब आप morning में सैर को निकले तो सामने वाला आपको अभिवादन के रूप में भी आप interjection सेंटेंस में कुछ इस प्रकार करता है
Hello ! How do you do! Good morning
I am fine bro.
इसका जवाब आपका मित्र बदले में देता है I am fine।
वैसे इस सेंटेस में how do you do ? पूछा जाए तो यह interrogative वर्ड होता है इसका मतलब होता है आप कैसे हो ? खैर आप जैसे भी हो लेकिन यदि आप बातचीत में इस सेंटेस का इस्तेमाल करते है तो आपको लोग इंग्लिश का अच्छा जानकार समझते है ।
जब आप morning में सैर को निकले तो सामने वाला आपको अभिवादन के रूप में भी आप interjection सेंटेंस में कुछ इस प्रकार करता हैHello ! How do you do! Good morningI am fine bro.इसका जवाब आपका मित्र बदले में देता है I am fine।वैसे इस सेंटेस में how do you do ? पूछा जाए तो यह interrogative वर्ड होता है इसका मतलब होता है आप कैसे हो ? खैर आप जैसे भी हो लेकिन यदि आप बातचीत में इस सेंटेस का इस्तेमाल करते है तो आपको लोग इंग्लिश का अच्छा जानकार समझते है ।
इस सेंटेस का महत्व आप ऐसे समझ सकते है कि आप क्लास फर्स्ट के बच्चे से भी जब आप पूछते है how do you do ? तो इस पर बच्चा बोल पड़ता है I am fine uncle आपको इस जवाब से खुश तो होते है लेकिन अंकल शब्द आपको चुभ जाता है क्यों अपने आपको अंकल बुलवाना पसंद नही आता।इस सेंटेस का महत्व आप ऐसे समझ सकते है कि आप क्लास फर्स्ट के बच्चे से भी जब आप पूछते है how do you do ? तो इस पर बच्चा बोल पड़ता है I am fine uncle आपको इस जवाब से खुश तो होते है लेकिन अंकल शब्द आपको चुभ जाता है क्यों अपने आपको अंकल बुलवाना पसंद नही आता।आप बड़े प्यार से बच्चे को समझाते है मैं तुम्हे uncle दिखता हूं भैया नही बोल सकते। इस पर बेचारा बच्चा बोल पड़ता है sorry भैया तब जाकर कही आपके मन को सुकून मिलता है ।How do you do सेंटेस का प्रयोग आप किसी अपने के बीमार होने पर भी करते है जैसे की आपके किसी रिश्तेदार को अस्थमा का अटैक हुए और वे अस्पताल में एडमिट है तो आप फोन लगा कर उनकी खैरियत पूछते है कि how do you do uncle now ? इस पर दूसरी और से जवाब आता है कि रिकवरी हो रही हेल्थ में पहले से ।वही इसका उपयोग दुसरे तरह से भी सवाल पूछने में किया है। उदाहरण के लिए निचे दिए गये वाक्यों को देखें-How do you do that work? – आप वह काम कैसे करते हैं?How do you do this? – यह आप कैसे करते हैं?हालाँकि इस प्रकार के वाक्य आपको बहुत कम ही देखने व पढने को मिलते हैं।
आज के ब्लॉग पोस्ट में आपने बहुत कुछ सीखा है। what do you do का उपयोग आप डेली यूज के लिए करते है। अगली बार जब कोई आपसे पूछे तो आपको इसके बारे में बखूबी जानकारी दे सकते है। इस लेख में मैंने आपको विस्तार से समझाया की how do you do का हिंदी अर्थ (how do you do meaning in Hindi) क्या है तथा sentences में इसका use कैसे करते हैं।
You must log in to post a comment.