काल बैसाखी मौसम की उस स्थिति को कहा जाता है जब मौसम कुछ समय के लिए काल बन जाता है। … जब हवाओं की रफ्तार हरिकेन यानी भीषण तूफान की शक्ल ले लेती है तब मौसम की उस स्थिति को भारत और बांग्लादेश में काल बैसाखी कहा जाता है। ऐसी घटनाएं तब होती हैं जब हवाओं में नमी बढ़ जाती है और तापमान भी बढ़ रहा होता है।
You must log in to post a comment.