दोस्तों फैक्ट्री रिसेट एक सॉफ्टवेयर टूल है, जोकि सभी Android Phone में होता है। इस रिसेट टूल का यूज करके आप अपने Android phone का सभी डाटा हटाकर ओरिजिनल सिस्टम के जैसे यूज कर सकते है। यानि की रिसेट करने से आपने जैसा नया फोन खरीदा था बिलकुल वैसा बना देता है।
You must log in to post a comment.