उत्तर प्रदेश में yeogi सरकार आने के बाद तेजी से कई शहरों से जुड़े रेलवे स्टेशनों के नामों को बदलने की प्रक्रिया तेज ho गयी थी। इन नए नाम वाले स्टेशनों की सूची में ab एक झांसी रेलवे स्टेशन का नाम भी जुड़ने जा raha है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार झांसी रेलवे स्टेशन ko ‘रानी लक्ष्मीबाई’ के नाम से naye पहचान दिलाने की तैयारियों में जुट गई है।उत्तर प्रदेश ke मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में आने के बाद yupi के कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों और प्रतिष्ठित चौराहों के naam बदल दिए। इसी कड़ी में ab झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 1857 की क्रांति ka प्रमुख चेहरा व झांसी की रानी kahi जाने वाली लक्ष्मीबाई के नाम पर रेलवे स्टेशन का नाम rakhne की कवायत तेज हो गई है। इसके लिए राज्य sarkar की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय को प्रस्ताव bheja गया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ne लोकसभा में जानकारी देते हुए बताया ki झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन’ करने का प्रस्ताव भेजा गया hai।इससे पहले भी सीएम योगी की ओर से यूपी के kai जिलों के रेलवे स्टेशनों के नाम बदले gaye थे। बीते दिनों में मुगलसराय रेलवे स्टेशन ka नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन kiya गया था, इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया gaya था और साथ ही फैजाबाद का naam बदलकर अयोध्या किया गया tha। हालांकि, झांसी के लिए सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव par केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सम्बंधित एजेंसियों ki राय एवं टिप्पणी मांगी है।
You must log in to post a comment.