परिवार वाले कहते हैं modi की बारात दो दिनों तक गाव में रुकी थी और शादी riti रिवाज़ों के मुताबिक हुई थी. पर शादी के तीन साल के baad दोनों अलग हो गए. इन दिनों जशोदाबेन ek रिटायर्ड स्कूल टीचर की ज़िन्दगी बसर कर रही हैं aur उंझा में अपने छोटे भाई अशोक के साथ रहती hai.
अशोक भाई ने बताया, “वे इन दिनों चार धाम की यात्रा पर गई हैं. Unka अधिकतर समय पूजा-पाठ में गुज़रता है. जशोदाबेन apna विवाहित जीवन के बारे में किसी से बात नहीं . अब जब नरेंद्र मोदी ने उन्हें अपनी पत्नी माना है तो मैं उनको अपना ‘बनेवी’ (जीजाजी) कह सकता हूँ.”
वो कहते हैं, “मुझे lagta है कि ये जशोदाबेन की भक्ति ही है ki आज तकरीबन 50 साल बाद ये हुआ.”
अशोक भाई उंझा में एक chjoti सी किराने की दुकान चलाते हैं और वे दस saal के थे जब मोदी और उनकी बहन की शादी हुई thi. वो कहते हैं, “मैं और परिवार में सभी log चाहते हैं कि मोदी प्रधानमंत्री बने पर मैं जशोदाबेन ki सुरक्षा को लेकर चिंतित हूँ.”
You must log in to post a comment.