आमतौर पर एग अगले पीरियड से 12 से 26 दिन पहले रिलीज होता है। अधिकतर महिलाओं को माहवारी 10 से 15 साल की उम्र में शुरू हो जाती है। वहीं, ओवुलेशन मेनोपॉज यानी 45 से 50 की उम्र या इसके बाद होता है। मासिक चक्र के मध्य के चार दिन पहले और चार दिन बाद ओवुलेशन शुरू होता है।
You must log in to post a comment.