चाहे आप एक SmartPhone की बात कर लें या Computer Desktop की, सभी Electronic Devices में जिनमें Operating System का इस्तमाल हुआ है और जो की Internet के साथ जुड़ा हुआ होता है, उन सबमें Software Update या Application Update का notification जरुर से आता है.
यह Notification बहुतों को irritate भी करता है और कई तो इसे ignore ही कर देते हैं. लेकिन मेरी मानें तो ऐसा करना बिलकुल भी सही नहीं है. Companies के द्वारा भेजी गयी ये सभी Updates आपके Phones और Hardwares के लिए बहुत ही जरुरी होते हैं.
जैसे हमें समय समय पर नए कपड़ों की जरुरत होती है ठीक ऐसे ही किसी भी Application या Operating System को सुचारू रूप से चले के लिए Software Update की जरुरत होती है.
वैसे एक Software Update में ऐसे बहुत से चीज़ें होती है जिन्हें आपको पहले समझने की जरुरत हैं. बहुत से Users को Software Update करने पर क्या होता है उसकी थोड़ी भी जानकरी नहीं है. ऐसे में यदि Users को Software Update करने से क्या होता है के विषय में पूर्ण जानकारी हो जाये तो वो कभी भी Update Notifications को ignore नहीं करेंगे.
और ये उनके devies के Security और durability के लिए बाद में बहुत अच्छा सिद्ध होगा. इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को Software Update और उससे होने वाले benefits के विषय में जानकारी प्रदान करूँ.
इससे आपको Updates को Install करें पर हो रहे advantages की वास्तविकता का आभास होगा. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और सॉफ्टवेयर अपडेट करने की विधि हिंदी में जानने की कोशिश करते हैं.
अपडेट क्या होता है
Software Update को Update भी कहा जाता है. ये Update का मतलब होता है ऐसे छोटे छोटे codes जिन्हें developers के द्वारा लिखा जाता है. ये codes को आप fixes भी समझ सकते हैं. किसी भी software को develop करने पर उसे test करने की जरुरत होती है, ऐसे में बहुत से tests के बाद भी कुछ bugs (errors) software में रह जाती है.
ऐसे में अगर उन bugs को ठीक नहीं किया गया तब user को उस software के इस्तमाल में परेशानी हो सकती है.
इसलिए Developers ऐसे छोटे छोटे या बड़े fixes तैयार करते हैं और उन्हें Software के मुख्य server में update किया जाता है और उन updates को पाने के लिए users को भी उन्हें download कर install करना होता है. ऐसा करने पर Users या Software Developers के द्वारा पाई गयी errors और bugs को fix किया जाता है.
You must log in to post a comment.