टायफाइड वॉटरबॉर्न यानी दूषित पानी से होने वाली बीमारी है जो खासतौर पर आसपास साफ-सफाई न रखने की वजह से होती है। यह एक ख़तरनाक संक्रामक बीमारी है जो सेलमोनैला टाइफी (Salmonella typhi) नाम के बैक्टीरिया के कारण फैलती है। भारत में हर साल टायफाइड के करीब 10 लाख से अधिक मामले सामने आते हैं।
You must log in to post a comment.