Vikas Khand Kya Hota Hai

क्षेत्र पंचायत को ही पहले के समय में विकासखंड कहा जाता था, जो अब क्षेत्र पंचायत के रूप में जानी जाती है, इसका कार्य गांव और जिले के मध्य सम्पर्क स्थापित करना होता है। इसमें प्रमुख, क्षेत्र की समस्त पंचायत के प्रधान, निर्वाचित सदस्य, लोकसभा एवं विधानसभा के वे सदस्य जो उस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हों आते हैं.